SP Chief Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अहीर रेजिमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा प्रमुख ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि हम तो यह कहते हैं कि जिन-जिन नामों से रेजिमेंट की मांग हो रही है, उन सभी को बनाया जाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं तो अहीर रेजिमेंट की मांग काफी समय से कर रहा हूं। इस दौरान सपा चीफ ने गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के अहीर भाई लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम अहीर रेजिमेंट मांगते हैं तो गुजरात में हमारा पुतला फूंका जाता है।

सपा ने चीफ ने कहा कि हमें खुशी है कि अगर हमारे साथी अहीर रेजिमेंट मांग रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा पहली इकलौती पार्टी है जिसने अपने मेनिफेस्टो में यह लिखा कि अहीर रेजिमेंट होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो यह कहते हैं कि जिन-जिन नामों से रेजिमेंट की मांग हो रही है, उन सभी को बनाया जाए।

यह भी पढ़ें- ‘संस्कारों का असर, कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी’, जूता फेंकने की घटना पर बोले पूर्व CJI बीआर गवई

अखिलेश यादव ने कहा कि इन सभी रेजिमेंट को इसलिए बनाया जाए कि हमारे नौजवान बड़े पैमाने पर वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। भारत मां की रक्षा करना चाहते हैं। सपा चीफ ने कहा कि इसलिए ज्यादा से ज्यादा फौज की भर्ती हो, ज्यादा से ज्यादा रेजिमेंट बनें।

बता दें, पिछले कई दशकों से लगातार रक्षा मंत्रियों ने कहा है कि जाति और वर्ग के आधार पर कोई नई रेजिमेंट बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उनका कहना है कि सरकार का ध्यान सेना को एक राष्ट्रीय चरित्र प्रदान करने पर है और रेजिमेंटों को क्षेत्रीय या धार्मिक पहचान तक सीमित करने पर नहीं है। जनवरी 2023 में, लोकसभा में सांसद गिरिधारी यादव के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस बात से इनकार किया कि भारतीय सेना में विभिन्न जाति-आधारित रेजिमेंट मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान तेज, खड़गे बोले- आलाकमान लेगा फैसला