मुरादाबाद के बुर्का विवाद में हिंदू लड़की को बुर्का पहनाने वाली आरोपियों की लड़कियों में से एक को शहर के बाहर भेज दिया गया है, जबकि दूसरी का ट्यूशन बंद करवा दिया गया और तीसरी ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।

पिछले सप्ताह एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था जिसमें छह लड़कियां अपने एक दोस्त को बुर्का पहना रही थीं। एक ही स्कूल में 12वीं छात्राएं और पड़ोसी होने के कारण वे सभी एक साथ ट्यूशन पढ़ने जाती थी। सभी उस कोचिंग सेंटर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।

मुस्लिम लड़कियों पर दर्ज हुई एफआईआर

वीडियो वायरल होने के बाद पांचों मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गैरकानूनी धर्मांतरण निषेध अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज किया गया है। इसके बाद आरोपी लड़की के परिजनों ने एक को उसके नाना-नानी के घर भेज दिया, जबकि दूसरी का ट्यूशन बंद करवा दिया गया है। वहीं आरोपियों के परिवार को उम्मीद है कि जल्द यह मामला सुलझ जाएगा क्योंकि उनका मानना है कि यह एक गलतफहमी का मामला है।

आरोपी लड़कियों में से एक के चाचा ने कहा, “रविवार को सभी परिवार और स्थानीय नेता से मिले हैं, जहां इस बात पर सहमत बनी है कि लड़कियां आपस में दोस्त हैं और यह कृत्य नादानी में हुई एक गलती है।”

उधर हिंदू लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि ट्यूशन से लौटते समय बाकी लड़कियों ने उस पर बुर्का पहनने का दबाव डाला, इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई है। इन सभी आरोपी लड़कियों में एक, जिसकी उम्र 20 है, को छोड़ सभी की उम्र 16 से 18 साल के बीच में है।

कितनी हो सकती है मामले में सजा?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अभी तक किसी की भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। नाबालिग, महिला या एससी/एसटी के लोगों के जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में उत्तर प्रदेश अधिनियम के तहत तीन से 10 वर्ष तक की सजा और कम से कम 25,000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज 20 दिसंबर 2025 का है। फुटेज में एक लड़की को बुर्का पहनाते हुए देखा जा सकता है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं लड़कियों के पास एक अतिरिक्त बुर्का क्यों था? वीडियो वायरल होने के बाद 22 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई है।”

वीडियो हुआ था वायरल

वीडियो में दिख रहा कि लाल टॉप और काली जींस पहने एक लड़की को बुर्का पहनाया जा रहा, जिसे देख सभी लड़कियां हंस रही हैं। वीडियो में एक लड़की यह भी कह रही कि वह इसे पहनकर अच्छी लगेगी। वीडियो देखने के बाद मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले हिंदू लड़की के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है।

जिनके सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई, राजीव चौधरी से इंडियन एक्सप्रेस ने बात की तो उन्होंने कहा, “बाहर बैठी कुछ महिलाओं ने बताया कि एक हिंदू लड़की को बुर्का पहनाया जा रहा था, मैंने तब अपने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उसे पुलिस के साझा किया। मुझे नहीं पता कि वीडियो कैसे वायरल हो गया।”

इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि हिंदू लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है और अभी आरोपी लड़कियों से पूछताछ की जानी बाकी है।

हिंदू लड़की ने लगाया आरोप

हिंदू लड़की ने अपने बयान में कहा है कि यह घटना उनके ट्यूशन के पीछे वाली गली में हुई। उसने दावा किया है कि वह बुर्का पहनी हुई पांच लड़कियों में से केवल एक से ही दोस्त थी। हालांकि उसने यह भी आरोप लगाया की उन लड़कियों ने उसे बुर्का पहनने के लिए कहा था। जबकि आरोपी लड़कियों के एक परिजन ने कहा कि उन लड़कियों ने अपनी हिंदू दोस्त को उसके परिवार से बचने में मदद करने के लिए बुर्का पहनाया था क्योंकि वे सभी एक स्थानीय रेस्टोरेंट में जाना चाहते थे।

मुस्लिम लड़की के चाचा ने कही ये बात

ऊपर बताए गए मुस्लिम लड़की के चाचा ने कहा, “मेरी भतीजी ने हमें बताया कि हिंदू लड़की के भाई ने उसे ट्यूशन के बाद कहीं और जाने से मना कर दिया था। चूंकि उसकी दुकान उसके घर के रास्ते में ही पड़ती है, इसलिए उसे देखे जाने का डर था। लड़कियों को लगा कि बुर्का पहनने से वह घर में होने वाली परेशानी से बच जाएगी।” आगे पढ़िए मुरादाबाद में पांच मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज