यूपी बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इस सवाल का राजनीतिक एक्सपर्ट अभी भी कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो सबसे ज्यादा चर्चा है, उसका नाम है- पंकज चौधरी, दूसरा नाम है- बीएल वर्मा। यह दोनों ऐसे नाम हैं जिनका काफी जिक्र हो रहा है। हालांकि, लोगों को मानना है कि बीजेपी किसी ओबीसी चेहरे को ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाएगी। लेकिन उसे ऐसा नेता चाहिए, जिसकी जमीनी स्तर और संगठन दोनों जगह पर पकड़ मजबूत हो।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लिए 13 दिसंबर को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में, दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा और अगले दिन 14 दिसंबर को यूपी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है।

इसी बीच, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “…कल नामांकन की प्रक्रिया होगी और परसों प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की प्रक्रिया होगी…भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और हमारे यहां एक चुनाव की पद्धति है और उसके आधार पर चुनाव की प्रक्रिया होती है। पहले नामांकन होगा, फिर नामांकन पत्रों की जांच होगी और जांच के बाद निर्वाचन के संबंध में जो घोषणा की प्रक्रिया है, आवश्यकता पड़ने पर मतदान की प्रक्रिया है, उस दृष्टि से आगे बढ़ेंगे…”

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, “केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कल प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का नामांकन प्राप्त करेंगे। उसके बाद विधिक प्रक्रिया के तहत आपत्तियों का समय है। फिर फाइनल सूची प्रकाशित होगी और परसों (14 दिसंबर) प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी…भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है…”

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में कौन-कौन करेगा वोट? देखिए लिस्ट, 14 को होगा नए चीफ का ऐलान

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने संगठन पर्व को अंतिम चरण में पहुंचाने का काम किया है। कल (प्रदेश अध्यक्ष का) नामांकन होगा…उसके बाद पता चलेगा कि कौन-कौन प्रत्याशी हैं…”। वहीं, यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए इन दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा?

क्या पंकज चौधरी बन सकते हैं अध्यक्ष?

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का नाम यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष की रेस में सबसे आगे है। वह यूपी के महाराजगंज से 7 बार के सांसद हैं। वह यूपी में बीजेपी के बड़े ओबीसी नेता हैं। पंकज चौधरी अभी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री हैं। उन्‍होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1989 में गोरखपुर नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ने से किया था।

अमित शाह के साथ काम कर चुके हैं बीएल वर्मा

बीएल वर्मा का नाम भी यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम में जोर शोर से लिया जा रहा है। वह पार्टी के पिछड़ा वर्ग का चेहरा होने के साथ ही केंद्र में मंत्री हैं। इसके अलावा उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम का अनुभव है। सामाजिक समीकरण (स्थानीय OBC वोटों के लिए) और संगठनात्मक क्षमता के कारण उनका नाम पार्टी के चयन में विचाराधीन बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में कौन-कौन करेगा वोट? देखिए लिस्ट, 14 को होगा नए चीफ का ऐलान