बंगाल में चुनाव के पहले चरण के ठीक पहले टीवी चैनलों पर विभिन्न दलों के नेता सीटों के जीतने को लेकर अपना-अपना आंकलन कर रहे हैं। एबीपी न्यूज चैनल पर एंकर सुमित अवस्थी के साथ बातचीत के दौरान सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान व्यक्तिगत सवाल पूछने पर भड़क उठे। उन्होंने सुमित अवस्थी से कहा, “व्यक्तिगत हमला कर रहे हो आप, अब बचकर रहना हमसे, जो चीज आप हमसे कह रहे हैं, वहीं काम आप भी करते हैं। यह कैसा सवाल है, हम खेती बचपन से कर रहे हैं, राजनीति में तो बाद में आए हैं।”

उन्होंने कहा कि जैसे आप पूछ रहे हैं, वैसे हम भी पूछ सकते हैं कि इतनी गर्मी पड़ रही है आप टाई क्यों बांधकर बैठे हैं। आप भी कभी इस चैनल पर रहते हैं तो कभी उस चैनल पर चले जाते हैं। यह भी कोई सवाल है। हालांकि ओपिनियन पोल एक्सपर्ट यशवंत उनके गुस्से को कम करने की कोशिश की और कहा कि अतुल जी हम सबके मन में आपके लिए बड़ा सम्मान है। आप पर कोई हमला नहीं है। उन्होंने कहा कि न तो हम और न ही सुमित अवस्थी जी आपका अपमान करना चाहते हैं।

कहा कि दोनों लोगों के मन में आपके लिए बड़ा सम्मान है। कहा कि आप वरिष्ठ राजनेता हैं और आपका अनुभव भारतीय राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

दरअसल जब बंगाल और केरल में सभी दलों के सीटों के संभावित जीत को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी एंकर सुमित अवस्थी ने उनसे कहा कि आप कभी किसान बनकर उनके मंच पर चले जाते हैं तो कभी टीएमसी का समर्थन करने लगते हैं। आप अक्सर पाला बदलत रहते हैं।

सुमित के इस सवाल से वे भड़क उठे। उनका कहना था कि यह व्यक्तिगत हमला है। हालांकि बाद में उन्होंने चुनाव की समीक्षा पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ओपिनियन पोल पर उनकी पार्टी को लेकर चाहे जो भी बताया जाए, लेकिन परिणान आने पर वह उतनी ही सीट पाएंगे, जितनी पिछली बार पाए थे।

उन्होंने संकेत दिया कि राज्य में ममता बनर्जी की सरकार दोबारा बनने के लिए उनका समर्थन जरूरी होगा। उन्होंने साफ कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी।