चैत्र के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारकेश्वर धाम की यात्रा पर होंगे। तीन अप्रैल यानी चैत्र महीने की 17 तारीख को बाबा ताड़क नाथ धाम से बंगाल के तीसरे चरण के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। बंगाल में धार्मिक मान्यता है कि सावन की तरह ही चैत्र भी शिव का महीना है। इस पूरे महीने शिव की विशेष अराधना की परंपरा रही है। तारकेश्वर के शिव मंदिर में हुगली और आसपास के इलाकों के लोग चैत्र में बाबा तारकेश्वर के चरणों की सेवा के लिए जुटते हैं।
बंगाल में चुनाव के माहौल में तारकेश्वर की विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं स्वपन दासगुप्ता, जो हाल तक राज्यसभा के मनोनीत सांसद होते थे। बंगाल भाजपा के नेताओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अप्रैल को वहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे। वहां शिव मंदिर में बाबा का अभिषेक करेंगे, दूध पुकुर के दर्शन करेंगे।
इससे पहले दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल को जिन 30 सीटों पर मतदान होना है, उनमें नंदीग्राम की भी सीट है। एक अप्रैल को प्रधानमंत्री बंगाल में होंगे और दक्षिण 24 परगना के महेशतला एवं हावड़ा के उलूबेड़िया में जनसभाएं करेंगे। एक दिन बाद फिर तीन अप्रैल को बंगाल आएंगे एवं हुगली में जनसभा करेंगे।
हुगली की तारकेश्वर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं पद्मभूषण सम्मान पाने वाले पूर्व पत्रकार स्वपन दासगुप्ता। तारकेश्वर सीट से 2011 एवं 2016 में पूर्व आइपीएस रछपाल सिंह विधायक रहे। इस बार यहां से तृणमूल ने नए चेहरे रमेंद्र सिंह राय को टिकट दिया है। यह विधासभा सीट आरामबाग लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है। तारकेश्वर सीट से भाजपा तब पांच हजार वोटों से पीछे थी।
