कोयला घोटाला मामले (Coal Scam Case) में चल रही सीबीआई की पूछताछ को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद (TMC MP) अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम झुकेंगे नहीं, भले मेरा सिर काट दो। दरअसल, मंगलवार (14 जून, 2022) को सीबीआई के अधिकारी अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा से पूछताछ के लिए उनके घर गए थे। टीएमसी सांसद का कहना है कि उन्हें त्रिपुरा दौरे से रोकने के लिए इस समय पर उनकी पत्नी को नोटिस भेजा गया।

टीएमसी सांसद ने इस मामले को लेकर केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 8 सदस्यीय टीम आज सुबह भवानीपुर स्थित अभिषेक बनर्जी के आवास पर उनकी पत्नी से कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के सिलसिले में पहुंची। इस दौरान अभिषेक आगामी उपचुनावों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रचार के लिए त्रिपुरा में थे।

त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी ने कहा, “हम अलग मैटल से बने हैं, हमें धमकी देने का कोई फायदा नहीं है। मैं आज यहां आने वाला था और सीबीआई ने कल मेरी पत्नी को पत्र भेजा ताकि वे आज मेरे घर पर उससे पूछताछ कर सकें और मुझे त्रिपुरा जाने से रोक सकें। तुम कुछ नहीं कर सकते। हम कभी नहीं झुकेंगे, भले ही तुम मेरा सिर काट दो!”

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर साधा निशाना
टीएमसी सांसद ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेल के दामों में कमी सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि बंगाल उनके हाथ से निकल गया। उन्होंने आगे कहा कि केवल पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ही बीजेपी को टक्कर दे सकती हैं।

उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में टीएमसी अपनी पूरी शक्ति दिखाने पर आ जाए तो बीजेपी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और माइक्रोस्कोप लेकर भी उसे ढूंढ पाना मुश्किल होगा। टीएमसी सांसद ने कहा, “बीजेपी 50 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, तो फिर टीएमसी जैसे छोटे दल से हार क्यों जाती है। जैसे ही टीएमसी ने त्रिपुरा में कदम रखा बीजेपी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को बदलना पड़ गया।”