पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने राज्य सरकार की मदद करेगी। साथ ही उन्होंने बंगाल के लोगों से ऐसे वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कभी माफ न करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी।

शहीद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने बीरभूम हिंसा पर यह बात कही। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, “मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें। केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी।”

संसद में बवाल- संसद के बजट सत्र के दौरान आज बीरभूम हिंसा को लेकर बवाल हुआ। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की अगुवाई में भाजपा सांसदों ने गले में तख्ती लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे और घटना की सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब हो गई है।

क्या है मामला- बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता बहादुर शेख की हत्या के बाद बीरभूम के रामपुरहाट इलाके में मंगलवार को भीड़ ने घरों में आग लगा दी। इसके कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार अब तक मामले में 11 लोगों को गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार बहादुर शेख की हत्या की सूचना बीती रात मिली थी। इसके एक घंटे बाद आसपास के 7-8 घरों में आग लगा दी गई थी। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।