पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जारी विवाद दिन प्रतिदिन गहराता दिख रहा है। केंद्र के साथ विधानसभा चुनाव के समय से ही टकराती दिख रही ममता सरकार अब एक कदम और आगे बढ़ गई है। दरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी ने कोल स्कैम के मामले में दिल्ली तलब किया है, अब जो अधिकारी इन मामलों की जांच कर रहे हैं, उन्हें कोलकाता पुलिस ने तलब कर लिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को 21 और 22 मार्च को कथित कोयला घोटाला मामले में दिल्ली तलब किया है। इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोयला घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री मोलॉय घटक को भी तलब किया है, जबकि सीबीआई ने टीएमसी के बीरभूम जिले के प्रमुख अनुब्रत मंडल को तलब किया है।

अभिषेक बनर्जी को दिल्ली बुलाने को लेकर टीएमसी ने कहा है कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार राज्य सरकार से चुनाव में हारने का प्रतिशोध ले रही है। मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। अब खबर है कि अभिषेक बनर्जी इस पूछताछ के लिए दिल्ली निकल चुके हैं। इसी बीच अब ममता सरकार ने ईडी को ही घेरना शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कालीघाट पुलिस ने ईडी के तीन अधिकारियों को तलब किया है। ये अधिकारी कोयला घोटाले और पशु तस्करी के मामले को लेकर जांच कर रहे हैं। इन्हें सोमवार को बुलाया गया है। इनपर धारा 160 के तहत कार्रवाई की गई है।

ईडी के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस द्वारा तलब करना, ममता सरकार के पलटवार के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अभिषेक बनर्जी को ईडी द्वारा दिल्ली बुलाए जाने से नाराज ममता सरकार ने ईडी के अधिकारियों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक बीजेपी की ओर से इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।