उत्तरी कोलकाता में एक स्कूल को आज सुबह फोन पर बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया। पुलिस ने बताया कि दमदम के केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को सुबह के 9:22 बजे फोन पर बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों और सभी अधिकारियों को नजदीक के मैदान में ले जाया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फोन लैंडलाइन नंबर से आया था। फोन करने वाला ने बताया था कि बम एक विद्यार्थी के बैग में रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद दमदम पुलिस थाना से पुलिस की एक टीम बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल पहुंची थी।
अधिकारी ने बताया कि हम उन सभी जगहों की छानबीन कर रहे हैं जहां बम रखे जा सकते हैं। स्कूल के सभी विर्द्यािर्थयों के बैग की तलाशी ली जा रही है।