टीएमसी नेता और एक्ट्रेस नुसरत जहां लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही तस्वीरों, सेल्फी, अदाओं, मुस्लिम होने और पति की पसंद को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर हैं। टीएमसी सांसद ट्रोल्स के निशाने पर उस समय आईं जब उन्होंने सफेद और लाल रंग की साड़ी, माथे पर सिंदूर और चूडा (एक हिंदू दुल्हन द्वारा पहनी जाने वाली पारंपरिक चूड़ियां) पहनकर सांसद पद की शपथ ली। नुसरत को ट्रोल्स किए जाने का एक बड़ा कारण यह है कि उन्होंने मुस्लिम होते हुए बिजनेसमैन निखिल जैन से विवाह किया, जो दूसरे धर्म के हैं। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां जब पहली बार संसद में पहुंची तब पश्चिमी पोशाक पहनने पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया।

सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आईं नुसरत जहां ने अब उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जैन शख्स से शादी करने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छोड़ दी है। टीएमसी सांसद ने अंग्रेजी समाचार द हिंदू से कहा, ‘हिंदू से शादी करने का मतलब वास्तव में यह नहीं है कि मैं अपना धर्म बदल लूंगी। मैं मुसलमान पैदा हुई थी और आगे भी रहूंगी। दूसरे धर्मों के अनुष्ठानों का सम्मान करने में कोई बुराई नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं सभी धर्मों के अनुष्ठानों साथ खड़ी हूं और सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। मेरा धर्म मुझे किसी अन्य धर्म के खिलाफ खड़े होने के लिए नहीं कहता।’

बता दें कि सांसद बनने के बाद बुधवार (26 जून, 2019) को नुसरत जहां ने अपना पहला मुद्दा उठाया और अपने संसदीय क्षेत्र बशीरहाट में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की। नुसरत ने 15 जून को तुर्की में निखिल जैन से विवाह किया। इस वजह से वो सांसद शपथ लेने लिए देरी से पहुंची।