पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थानीय निकाय उपचुनाव हो रहे हैं। रविवार को निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं का एक गुट आपस में भिड़ गया दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई ने कहा कि हम वोटिंग का जायजा लेने के लिए आए थे लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमपर हमला कर दिया। टीएमसी बेईमानी कर रही है।

आसनसोल नगरपालिका उपचुनाव में रविवार सुबह मतदान शुरू हो गया था। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। वहीं बीजेपी ने टीएमसी पर वोटों की धांधली का आरोप लगाया है।

बता दें कि पार्था चटर्जी प्रकरण सामने आने के बाद बंगाल में किसी भी प्रकार का यह पहला चुनाव है और टीएमसी इस चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पूरी मेहनत कर रही है, ताकि एक संदेश दिया जा सके कि पार्टी की पकड़ जमीन पर मजबूत बनी हुई है। वहीं बीजेपी विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि बंगाल सरकार दिसंबर तक गिर जाएगी।

सुवेंदु अधिकारी ने कुछ दिन पहले कहा था कि बंगाल में भ्रष्टाचार है और राज्य सरकार आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। सुवेंदु अधिकारी ने कानून व्यवस्था को लेकर बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही है और भ्रष्टाचार हो रहा है, इसको देखकर यह नहीं लगता कि बंगाल में ममता सरकार दिसम्बर तक टिकेगी। ममता सरकार गिरने के बाद भाजपा चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

बता दें कि पिछले महीने ईडी की टीम ने बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी के घर पर रेड की थी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के कई फ्लैट पर ईडी ने रेड की थी और इस दौरान करोड़ों रुपए बरामद किए गए थे। इसके बाद से ही ममता सरकार विपक्ष के निशाने पर है और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।