पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में काफी धांधली की खबरें आ रही हैं। कई जगह पुलिस कर्मियों और सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा है तो कई जगह सुरक्षाकर्मियों को धता बताकर खुलेआम गुंडे बैलेट बॉक्स को लूटकर ले गए। इस हिंसा पर विपक्षियों ने तंज कसा है तो राज्य की ममता बनर्जी सरकार इस पूरे मामले पर बैकफुट में आ गई है। चुनाव में खुले आम धांधली की खबरों पर सोशल मीडिया पर भी बड़ी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने चुनाव प्रकिया में धांधली की पोल खोलने वाले दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में दो फोटो शेयर की गई हैं। पहली फोटो में एक बंदूकधारी अवैध हथियार के साथ पोलिंग स्टेशन पर लोगों को धमकाता हुआ दिख रहा है। जबकि दूसरी फोटो में एक शख्स बैलेट बॉक्स को लूटकर ले जाता हुआ दिख रहा है। एएनआई के मुताबिक ये दोनों ही फोटोग्राफ पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रतुआ के हैं। यहां से स्थानीय बूथ नं 76 से हथियार चमकाते हुए बदमाश मतदाता पेटी को लूटकर ले गए और पुलिस सिर्फ खड़ी तमाशा देखती ही रह गई।
#WATCH: Rapid Action Force (RAF) & police baton charged on people in Uttar Dinajpur district's Goalpokhar as a crowd-control measure after the people agitated when the voting process for #PanchayatElection re-polling started late in booth no. 36/37 pic.twitter.com/tIWsSHdGBa
— ANI (@ANI) May 16, 2018
#WATCH: Unidentified miscreants escape with a ballot box from polling booth no. 76 in Malda's Ratua also brandish a gun. The person who shot the video claimed that he was later threatened by the miscreants #PanchayatElections #WestBengal pic.twitter.com/9t2wdUuGI9
— ANI (@ANI) May 16, 2018
जबकि दूसरे ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में पुलिस कुछ लोगों को दौड़ाकर पीटती हुई नजर आ रही है। ट्वीट के मुताबिक ये वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के गोलपोखर का है। यहां पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने भीड़ को नियंत्रित करने के नाम पर जमकर लाठियां चलाईं। लोग इस बात से नाराज थे कि पंचायत चुनाव के लिए बूथ नं. 36/37 पर वोटिंग की प्रक्रिया देर से शुरू करवाई गई। इसी बात से आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों ने जमकर लाठियां भांजी हैं।
इस पूरे मामले पर विपक्ष ने ममता बनर्जी सरकार पर जुबानी हमला तेज कर दिया है। पश्चिम बंगाल के अासनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया। सांसद सुप्रियो ने मीडिया से बात करते हुए कहा,’ममता बनर्जी सरकार वोट देने आई जनता पर तो लाठियां चलवा रही है, लेकिन बूथ लूटकर ले जाने वाले गुंडों पर उनकी पुलिस आंख मूंद लेती है। जनता उनसे खुद पर हुए अत्याचार का बदला जरूर लेगी।’