तीसरे चरण के मतदान के दौरान गुरुवार को चुनाव आयोग को कथित रूप से गाली देने के आरोप में महानगर से तृणमूल कांग्रेस के एक नेता अनवर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। मोबाइल पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान उसने उनसे आयोग को मुंह पर जूते मारने को कहा था। एक टीवी चैनल पर इसका फुटेज दिखाए जाने के बाद आयोग के निर्देश पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने पुलिस आयुक्त सौमेन मित्र को फोन कर खान की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रभाव के चलते खान पहले से ही पुलिस की निगाह में था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) शुभंकर सिंह सरकार की अगुआई में एक टीम ने खान को पकड़ने के लिए काशीपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। लेकिन उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके। बाद में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर खान को दमदम इलाके से गिरफ्तार किया गया।