पश्चिम बंगाल में TMC नेता सत्येन चौधरी की रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यह मामला बहरामपुर इलाके का है। जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद सत्येन चौधरी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने टीएमसी नेता को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के पास दर्ज बयानों के मुताबिक कुछ बाइक सवर अज्ञात लोग आए और ताबड़तोड़ हमले कर भाग गए। ऐसा माना जाता है कि सत्येन चौधरी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के काफी करीबी रहे हैं, बाद में वह टीएमसी में शामिल हो गए। वह फिलहाल मुर्शिदाबाद से TMC के महासचिव भी थे।
क्या जानकारी सामने आई है?
सत्येन चौधरी को जल्दबाज़ी में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने कहा कि हत्या के पीछे सत्तारूढ़ दल में अंदरूनी कलह संभावित कारण है, क्योंकि पिछले कुछ समय से सत्येन चौधरी ने पार्टी के जिला नेतृत्व के अन्य वर्गों के साथ मतभेदों के कारण व्यक्तिगत मामलों से खुद को दूर करना शुरू कर दिया था। अब इस मामले पर काफी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता और बहरामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष नारुगुपाल मुखोपाध्याय ने कहा कि हत्या स्थानीय गुंडों की करतूत है, जिन्हें कांग्रेस और सीपीआई-एम दोनों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, “आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इलाके में तनाव पैदा करने के लिए यह हत्या जानबूझकर की गई थी।” मुर्शिदाबाद के जिला पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या स्थल पर सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।