पश्चिम बंगल के आसनसोल के नजरूल मंच ऑडिटोरियम में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एक शख्स को टांग तोड़ने की धमकी देते हुए कैमरे में कैद हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर मुहैया कराने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान एक शख्स मंच के सामने से आवाजाही कर रहा था, बाबुल सुप्रियो को यह रास नहीं आया। समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में बाबुल सुप्रियो शख्स को टांग तोड़ने की धमकी देते दिखाई देते है। वीडियो में बाबुल सुप्रियो के द्वारा शख्स की टांग तोड़ने वाली बात तो साफ सुनाई देती है लेकिन कमजोर ऑडियो क्वालिटी के कारण पूरी बात स्पष्ट तौर पर नहीं सुनाई देती है। बाबुल सुप्रियो के द्वारा की गई इस बात पर ट्विटर पर लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है। हर्षित तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, ”यह होता है जब नाचने वाले, हास्य कलाकार और सड़कों पर गाने वाले मंत्री बन जाते हैं।”
What happened to you? Any problem? I can break one of your legs: Union Minister Babul Supriyo to a man during a program for differently abled people at Nazrul Manch in Asansol #WestBengal pic.twitter.com/cFxpF7K6Pn
— ANI (@ANI) September 18, 2018
दीपक सिंघई नाम के यूजर ने मामले को हिंदू-मुस्लिम से जोड़ते हुए लिखा, ”बाबुल सुप्रियो जी ये बाहुबल मुस्लिम तुष्टिकरण झेलते, विचारधारा के लिए अपने सीने पर गोली खाते बंगाल के हिंदुओ की रक्षा के लिए दिखाइए …न की अति उत्साही प्रशंसक पर।” इसी तरह भारी संख्या में यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दर्ज कराईं। बता दें कि पिछले दिनों मुसलमानों को लेकर विवादित बयान देकर बाबुल सुप्रियो सुर्खियों में आ गए थे।
This is what happens when dancers, comedians and street singers become ministers.
— Harshit Tiwari (@kallgorr) September 18, 2018
@SuPriyoBabul जी ये बाहुबल मुस्लिम तुष्टिकरण झेलते,विचारधारा के लिए अपने सीने पर गोली खाते बंगाल के हिंदुओ की रक्षा के लिए दिखाइए …न की अति उत्साही प्रशंसक पर https://t.co/LIJCB9OtKQ
— दीपक सिंघई (@prabalvani) September 18, 2018
आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने एक अंग्रजी समाचार चैनल की डिबेट में कहा था कि मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वे जिहादी तत्व हैं, वे रोहिंग्या हैं, जो स्लम में रह रहे हैं, मैं आपको बंगाल के बारे में बता रहा हूं।” डिबेट में बाबुल सुप्रियो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर किए गए तीखें सवालों का बचाव कर रहे थे।