पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और दोनों पार्टी के नेताओं के बीच लगातार जुवानी जंग जारी है। इसी बीच बीजेपी के प्रवक्ता प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ममता व्हीलचेयर पर बैठी हैं और अपना पैर हिला रही हैं।

संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा ‘बेचारा पैर …हिल हिल के बता रहा है ..वो कितने दर्द में है।’ वीडियो में ममता वीलचेयर पर बैठीं हैं और चोटिल पैर बार-बार हिला रही हैं। कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी अपने उस पैर को तेज-तेज हिला रही हैं जिसमें बैंडेज बंधा हुआ है। संबित के इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अजित नाम के एक यूजर ने लिखा “आपके उम्मीदवार की गाड़ी में evm मशीन क्या कर रही थी लगे हाथ ये भी बता दो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “ये है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महिलाओ का सम्मान कैसे करते हैं.. इनसे सीखिए.. एक चुनी हुई मुख्यमंत्री से कैसे पेश आ रहे हैं… सुना है एक महिला से बदसुलुकी के आरोप में डॉ की डिग्री सस्पेंड कर दी गई थी. .. शेम ऑन यू संबित पात्रा।” एक ने लिखा “जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आप एक महिला और मुख्यमंत्री जी के लिए कर रहे हो क्या यही आपका नारी सम्मान है।”

एक यूजर ने लिखा “फ़र्ज़ी डॉक्टर हो क्या तुम, हाथ या पैर फ्रैक्चर होने के बाद डॉक्टर यही बताता है कि हल्का हल्का हिलाते रहने। और ऐसी video से तो आपकी मानसिकता साफ झलकती है कि कहां कहां कैमरा लगाए रहते हो तुम लोग।”

दरअसल मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी जब ​नंदीग्राम में नामांकन करने पहुंची थी वहां उनके पैर में चोट लग गई थी। इस चोट को लेकर ममता बनर्जी ने स्‍पष्‍ट तौर पर इसे अपने ऊपर हमला बताया था और इसके पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया।

चोट के चलते ममता बनर्जी वीलचेयर पर बैठकर पूरे राज्‍य में चुनाव प्रचार, रैलियां और रोड शो कर रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने इसे ममता का चुनावी स्‍टंट बताया था। दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना था कि ममता सहानुभति की लहर पर सवार होकर चुनाव जीतना चाहती हैं।

उनकी चोट को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने पहले भी टिप्पणी की है। बंगाल कांग्रेस के अध्‍यक्ष अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसे ममता की नौटंकी करार दिया था। अधीर रंजन ने कहा था कि ममता नाटक करने में माहिर हैं पर इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आएगी। बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने भी तीन दिन के अंदर ही प्‍लास्‍टर कट जाने पर सवाल उठाए थे।