यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में रैली को लेकर ममता बनर्जी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि योगी को पहले अपना प्रदेश संभालना चाहिए, वहां पर पुलिस वालों की हत्या की जा रही है और लिंचिंग हो रही है। साथ ही ममता ने कहा कि इस बार योगी अगर खुद चुनाव लड़ते हैं तो वह जीत नहीं पाएंगे। बता दें कि आज (मंगलवार) को योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में अपनी प्रस्तावित रैली के पहले ट्वीट कर ममता सरकार पर निशाना साधा था।
दरअसल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। बता दें कि इसके पूर्व उन्हें बंगाल में हेलीकाप्टर लैंड करने की इजाजत नहीं मिली थी जिसके बाद आज उन्होंने झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने का फैसला लिया है। इसके मद्देनजर ममता बनर्जी ने योगी पर तंज कसते हुए कहा, ‘योगी आदित्यनाथ को रैली करने दो। अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है। उनके पास यूपी में खड़े होने की जगह नहीं है इसलिए बंगाल में घूम रहें हैं। उनसे कहिए पहले अपना राज्य संभालें।’
#WATCH WB CM Mamata Banerjee:Ask Yogi to take care of Uttar Pradesh first. So many ppl have been killed,even police were murdered,so many ppl were lynched,he himself will lose if he contests elections.He doesn’t have a place to stand in UP that’s why he's roaming around in Bengal pic.twitter.com/ijtBwTHdvX
— ANI (@ANI) February 5, 2019
योगी ने ममता सरकार पर साधा निशाना- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे अत्यंत दुःख है कि हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पीड़ित है। अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा।
ममता ने आरोपों को नकारा- रैली की इजाजत ना मिलने के आरोपों को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह बीते दिनों में कई रैली करके गए हैं।