कम्युनिटी ऑफ सेंट’एगिडियो के अध्यक्ष प्रो मार्को इम्पाग्लियाज़ो ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिख कर एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रोम आने का निमंत्रण भेजा है।
प्रो मार्को इम्पाग्लियाज़ो ने 6 और 7 अक्टूबर को रोम में आयोजित एक कार्यक्रम “वर्ल्ड मीटिंग फॉर पीस” के लिए ममता बनर्जी को निमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के लिए पोप फ्रांसिस, अल-अजहर (मिस्र) के इमाम अहमद अल तैयब, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, इतालवी राजनीतिक अधिकारियों और ईसाई चर्चों-दुनिया भर के धर्मों के कई उच्च प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी हामी भर दी है।
President of the Community of Sant’Egidio, Prof Marco Impagliazzo writes to West Bengal CM Mamata Banerjee, inviting her to an event in Rome on October 6th & 7th to attend “World Meeting for Peace “Peoples as Brothers, Future Earth”.
(File photo) pic.twitter.com/QgcowQPGjs
— ANI (@ANI) August 11, 2021
ममता बनर्जी इससे पहले मदर टरेसा को जब संत की उपाधि दी जा रही थी तब रोम गई थीं। गौरतलब है कि रोम के वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित एक कार्यक्रम में मदर टरेसा को संत की उपाधि दी गई थी। ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री की हैसीयत से इस कार्यक्रम में भाग लेने रोम गईं थीं। उनके साथ इस कार्यक्रम में बंगाल की कई नामी हस्तियां भी गई थी। हालांकि इस आमंत्रण पर ममता बनर्जी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इससे पहले 2018 में ममता बनर्जी ने जर्मनी और इटली का दौरा किया था। बनर्जी ने जर्मनी में इंडो-जर्मन कॉमर्स इंडस्ट्रीज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही इटली में शारदोत्सव और विश्व बंग वाणिज्य सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
बता दें कि ममता बनर्जी का बंगाल में ये तीसरा कार्यकाल है। 16 नवंबर 2011 को ममता बनर्जी बंगाल की सीएम बनीं थी, तब से लेकर वो आजतक इस पद पर बनी हुई हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी काफी कोशिशों के बाद भी ममता बनर्जी को हरा पाने में नाकाम रही। मुख्यमंत्री बनने से पहले ममता बनर्जीं बंगाल से 7 बार सांसद रह चुकी थीं। केंद्र में रेल, कोयला और खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। इससे पहले ममता बनर्जी को कई विदेशी विश्वविद्यालयों में भी आमंत्रण मिल चुका है।