पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में हुए गैंगरेप के मामले में अपने बयान को लेकर सफाई दी है। ANI के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कहा है कि मीडिया ने उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। आप मुझसे सवाल पूछते हैं, मैं उसका जवाब देती हूं और फिर आप उसे तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं, इस तरह की राजनीति मत कीजिए।”
मुख्यमंत्री ने क्या कहा था?
ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था, “हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं, खासतौर से पश्चिम बंगाल से बाहर की छात्राओं को हॉस्टल के नियमों का पालन करना चाहिए और देर रात को बाहर नहीं निकलना चाहिए।” इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उन पर जोरदार हमला बोल दिया था।
‘वो रात साढ़े 12 बजे बाहर कैसे थी?
बीजेपी ने मुख्यमंत्री को ‘नारीत्व पर धब्बा’ बताया था और कहा था कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बीजेपी ने कहा था कि जो मुख्यमंत्री महिलाओं के सबसे बुरे वक्त उनके साथ खड़ी नहीं हो सकती, उसे राज्य पर शासन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
बंगाल के दुर्गापुर में छात्रा से गैंगरेप मामले में आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत
दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की ओडिशा निवासी एक छात्रा के साथ शुक्रवार रात को गैंगरेप की घटना हुई थी। तब छात्रा अपने एक दोस्त के साथ डिनर करने गई थी।