पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच की तनातनी कम नहीं हो रही है। आए दिन राज्य में दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प और हिंसा की खबरें आती रहती हैं। अब ताजा मामले में भाजपा यूथ विंग के नेताओं ने कोलकाता की सड़कों पर खुले में नमाज पढ़े जाने और उसके चलते लगने वाले ट्रैफिक जाम के प्रति विरोध जताया है। विरोध जताने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने खुद भी शहर की सड़कों पर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला किया है।

बता दें कि शुक्रवार को नमाज के चलते कोलकाता की कई सड़कें बंद कर दी जाती हैं। जिसका भाजपा यूथ विंग द्वारा विरोध किया जा रहा है। टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार, भाजपा युवा मोर्चा के हावड़ा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि ‘शुक्रवार की नमाज के लिए जीटी रोड बंद कर दी जाती है। मरीज मर जाते हैं, लोग अपने ऑफिस टाइम पर नहीं पहुंच पाते हैं।’ सिंह के अनुसार, ‘जब तक यह चलता रहेगा, तब तक हम भी मंगलवार को सभी प्रमुख सड़कों पर हनुमान मंदिर के नजदीक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।’

बता दें कि सड़कों पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी यह विवाद हो चुका है। बीते साल उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी एक सार्वजनिक पार्क में नमाज अता करने को लेकर विवाद हो गया था। इसी तरह साल 2010 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसे लेकर विवाद हुआ था। दरअसल दक्षिण दिल्ली के अलकनंदा इलाके में अरावली अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को नमाज के चलते सड़क जाम होने की शिकायत की थी। निवासियों ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना का मामला भी दाखिल कराया था। दरअसल कोर्ट ने अपने फैसले में नमाज मस्जिद में पढ़े जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बावजूद नमाज सड़कों पर पढ़ी जा रही थी, जिसके खिलाफ अरावली अपार्टमेंट्स के निवासी कोर्ट पहुंच गए थे।