पश्चिम बंगाल बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता संजय भौमिक की TMC के कार्यकर्ताओं ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बीजेपी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है और इसे राजनीतिक हत्या बताया है लेकिन TMC ने आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है।
बीजेपी कार्यकर्ता भौमिक की उम्र 36 साल थी। उनके परिवार ने नवद्वीप पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बीजेपी ने दावा किया है कि हत्या के सभी आरोपी टीएमसी के कार्यकर्ता और समर्थक हैं। पार्टी ने मांग की है कि इन सभी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
ममता बनर्जी ने गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को दी चेतावनी
पूरी रात किया घर का घेराव
संजय भौमिक के परिवार का आरोप है कि जॉय रॉय, तारक देबनाथ, नांटू और झंटू नाम के कुछ लोग उनके घर में घुस आए, उस वक्त भौमिक सो रहा था। परिजनों के मुताबिक, आरोपी रॉड और लाठियों से लैस थे और जब उसकी मां ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया।
‘डंबल इंजन वाले राज्यों में नौकरियां नहीं’
हमले के बाद, आरोपियों ने पूरी रात घर को घेरकर रखा। परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपियों के डर से वे अपने बेटे को रात में इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जा सके। गुरुवार सुबह संजय को नवद्वीप स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप है कि आरोपियों में से एक शख्स देबनाथ स्थानीय टीएमसी विधायक का ड्राइवर है।
पाताल लोक से पकड़ लाएंगे- भट्टाचार्य
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पुलिस पर भरोसा करना मूर्खता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्ता में आते ही हम आरोपियों को पाताल लोक से भी पकड़ लाएंगे।
TMC के प्रवक्ता तन्मय घोष ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि प्रशासन इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। TMC ने कहा है कि बीजेपी को मौतों पर राजनीति करने की आदत है।