Nabbana March: पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के नबान्न मार्च को पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चोरों से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।

बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष एस मजूमदार ने कहा, “जनता को किसी प्रदर्शन के लिए चोरों से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। पुलिस टीएमसी कैडरों की तरह व्यवहार कर रही है। पिछली बार जब हमने नबान्न मार्च किया था, तब धारा 144 लागू थी, हम इस बार भी नबान्न मार्च जरूर निकालेंगे। बंगाल को बचाने के लिए यह हमारी लड़ाई है।”

बता दें कि मंगलवार को ममता सरकार के खिलाफ नबान्न मार्च को लेकर बीजेपी पिछले 2 हफ्तों से तैयारी कर रही है, लेकिन हावड़ा जिला पुलिस ने पत्र भेजकर साफ कर दिया कि पुलिस बीजेपी को इस अभियान के लिए अनुमति नहीं देती है।

पुलिस की तरफ से बंगाल बीजेपी को दिए गए पत्र में कहा गया कि आपने सूचित किया कि हावड़ा मैदान में आप लोग एकत्रित होंगे, लेकिन मंगलवार को हावड़ा मैदान में मंगलहाट लगता है, इसलिए राजनीतिक सभा से वहां जाम लग सकता है। इस वजह से राजनीतिक सभा या जुलूस की अनुमति नहीं दी जाती है। पुलिस का कहना है कि जीटी रोड जाम हो जाएगा इसलिए नेशनल हाईवे और कोना एक्सप्रेस वे पर भी लोगों को एक साथ एकत्रित होने की अनमुति नहीं दी जाएगी।

बीजेपी का क्या है प्लान?

बीजेपी ने तय किया है कि नबान्न अभियान के तहत तीन बड़ी रैलियां निकाली जाएंगी जिनका नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष सरकार और शांतनु ठाकुर के साथ पार्टी सांसद एसएस अहलूवालिया, विधायक अग्निमित्र पॉल और वरिष्ठ नेता समिक भट्टाचार्य, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हावड़ा स्टेशन से रैली का नेतृत्व करेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट से रैली की अगुवाई करेंगे। उनके साथ सांसद जगन्नाथ सरकार और पार्टी नेता दीपक बर्मन एवं प्रियंका टिबरेवाल भी होंगे। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी तीसरी रैली का नेतृत्व हावड़ा जिले के संतरागाछी से करेंगे। पार्टी सांसद सौमित्र खान, लॉकेट चटर्जी और कुनार हेम्ब्रम उनके साथ होंगे।