पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं। जहां भाजपा सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाती रही है, वहीं टीएमसी भी पलटवार कर भाजपा पर ध्रुवीकरण का आरोप लगा रही है। इस बीच एक टीवी चैनल में बंगाल की चुनावी महफिल के बीच टीएमसी के एक समर्थक ने भाजपा का जबरदस्त घेराव किया। शख्स ने केंद्र सरकार की ओर से किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने कोई वादे पूरे नहीं किए।
क्या लगाए भाजपा पर आरोप?: भीड़ में खड़े टीएमसी समर्थक ने निजीकरण और बेरोजगारी को लेकर पूछा, “जब पीएम मोदी दिल्ली की कुर्सी पर आए थे, तब उन्होंने वादा किया था कि वे अगर सत्ता में आए तो हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी। लेकिन क्या सात में ऐसा हुआ, नहीं हुआ। उल्टा जो सरकारी क्षेत्र है, उसकी एक के बाद एक SAIL से लेकर बीएसएनएल से लेकर एयर इंडिया से लेकर कोल इंडिया तक सब बेच दिया।”
इसके बाद जब एंकर भाजपा की महिला नेता से जवाब मांगने पहुंचे, तो उन्होंने पहले भीड़ में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगवाने शुरू कर दिए। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने भी जोर-शोर से भाजपा नेत्री के सुर में सुर मिलाए।
बाद में भाजपा नेता ने कहा, “मैं पहले पूछना चाहती हूं कि यहां के जो पार्षद हैं, वो इस विधानसभा से भागकर दूसरी विधानसभा क्यों गए हैं। वे यहां से क्यों नहीं लड़े? मुझे पहले इसका जवाब चाहिए? वो क्यों गए हैं भागकर, वो यहां पर क्यों नहीं लड़े।”