शादी से जुड़े व्यवसाय जैसे इवेंट मैनेजमेंट, फोटो-वीडियोग्राफी, बैंड-बाजा और फूल सजावट भी इस सीजन में खूब चमक रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के कई बैंक्वेट हॉल और बरात घरों में एक ही दिन में दो से तीन शादियां आयोजित की जा रही हैं। बैंड संचालकों के अनुसार, उनकी बुकिंग 20 से 60 हजार रुपए तक की हो रही है। विशेष मांग के अनुसार अतिरिक्त सेवाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। व्यापारियों के अनुसार, यह विवाह सीजन स्थानीय कारोबार को एक नई ऊर्जा दे रहा है। कपड़ा, गारमेंट्स, ज्वेलरी, और सजावट से जुड़े व्यवसायियों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है।

त्योहारी मौसम की रौनक अब शादियों के मौसम में तब्दील हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में एक नवंबर से अब तक 1200 से अधिक शादियां हो चुकी हैं, जिनसे लगभग एक हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। व्यापारियों का अनुमान है कि दिसंबर मध्य तक चलने वाले इस विवाह के मौसम में करीब तीन हजार करोड़ रुपए का और व्यापार होने की संभावना है। ऐसे में बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखी जा रही है और व्यापारी पूरी तैयारी में जुट गए हैं।

विवाह का शुभ समय हो चुका है शुरू

देवउठनी एकादशी के साथ ही विवाह का शुभ समय शुरू हो चुका है और अब यह सिलसिला 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान नोएडा के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सेक्टर-18, हरौला, इंदिरा मार्केट, और अन्य प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में कपड़े, गहने, मिठाइयां, सजावट सामग्री और उपहार की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ है। पारंपरिक लहंगे, सूट, शेरवानी, आभूषण और घर की साज-सज्जा के सामान की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यूपी में जल्द शुरू होगी SIR, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से की ये खास अपील

सीएआइटी दिल्ली-एनसीआर और सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन जैसे व्यापारिक संगठनों का अनुमान है कि इस बार का विवाह सीजन चार से साढ़े चार हजार करोड़ रुपए के रेकार्ड कारोबार का गवाह बनेगा। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन के अनुसार, सिर्फ आभूषणों की बिक्री ही 500 से 600 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि सेक्टर-5 हरौला और सेक्टर-27 की इंदिरा मार्केट जैसे क्षेत्रों में ग्राहकों की मांग में भारी इजाफा हुआ है।