देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार (30 जून) को सुबह से ही मौसम उमस भरा रहा। मौसम विभाग ने शाम के समय हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा था, जिसका असर स्कूलों पर भी पड़ा है। दिल्ली सरकार ने मौसम के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 8 जुलाई से खोलने के आदेश दिए हैं।

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारीः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘आठवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल 8 जुलाई से खुलेंगे। राजधानी में बढ़े हुए तापमान को देखकर यह फैसला लिया गया है। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खुलेंगे।’

National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

शाम को बारिश की संभावनाः मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुबह साढ़े आठ बजे अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।’ वहीं हवा में आर्द्रता का स्तर 42 फीसदी रहा। मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। वहीं धूल भरी आंधी भी चल सकती है। अधिकारी ने कहा, ‘अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 42 और 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।’