Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी घमासान चरम पर है एकनाथ शिंदे अपने बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है। दोनों ही तरफ से जमकर बयानबाजियां हो रही हैं। आज शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले को लेकर सीनियर नेता शरद पवार से बातचीत की है। इस बातचीत के बाद जब संजय राउत से मीडिया ने पूछा कि क्या इस बैठक में बागी विधायकों को मनाने को लेकर कुछ बात बनी तो उन्होंने इसके जवाब में संजय राउत ने बागी विधायकों के इस कदम को बहुत गलत बताते हुए कहा अब हम फ्लोर टेस्ट पर जाएंगे और जीतेंगे। जिसको लड़ना है उसे मुंबई आना होगा।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि वो हार मानने वाले नहीं हैं। संजय राउत ने कहा हम जीतेंगे हम फ्लोर ऑफ द हाउस पर जीतेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि अगर लड़ाई सड़क पर हो गई तो वहां पर भी जीतेंगे। जिसको हमारा सामना करना है वो मुंबई में आ सकता है। संजय राउत ने बागी विधायकों के इस कदम को बहुत ही गलत कदम बताया। राउत ने कहा, हमने उनको मौका भी दिया वापस आने का, अब मुझे लगता है कि समय निकल चुका है।
शरद पवार को बताया सियासत का भीष्म पितामह
संजय राउत ने शुक्रवार को शरद पवार के साथ बैठक की जिसके बाद उन्होंने बताया कि बैठक में अनिल देसाई जी थे गृहमंत्री पाटिल जी थे, लेकिन हमने पूरी तैयारी कर ली है। आप आइए अब हमारा चैलेंज है। मुझे ऐसा लगता है कि जो हमको करना है वो हमने कर लिया है। पवार साहब हमारे महाविकास अघाड़ी के ही नहीं बल्कि देश की राजनीति के सबसे बड़े नेता हैं। मैं तो उनको राजनीति का भीष्म पितामह कहता हूं। पवार साहब और मुख्यमंत्री जी की बातचीत निरंतर जारी है। हम सब एक दूसरे के संपर्क में हैं, चाहे वो कांग्रेस के बड़े नेता हों, एनसीपी के बड़े नेता हों या फिर शिवसेना के बड़े नेता हों।
संजय राउत पर शिंदे का पलटवार
वहीं संजय राउत के इस बयान के बाद बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा शिवसेना के पास विधायक ही नहीं हैं। ये जो पिटीशन उन्होंने डिस्क्वालिफिकेशन का लगाया है वो बिलकुल अवैध है। क्योंकि जिसके पास मेजॉरिटी होती है उसको व्हिप निकालने का अधिकार होता है और जिसके पास मेजॉरिटी नहीं है वो कैसे भेज सकता है डिस्क्वालिफिकेशन का पिटीशन। वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने जनसत्ता से फोन पर बातचीत में इस बात का भी दावा किया है कि उनके पास शिवसेना के 40 विधायकों के अलावा 12 निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं… शिंदे ग्रुप के विधायकों का आंकड़ा अब 52 पर पहुंच गया है।