Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा कि है कि 15 साल पुराने वाहनों को 31 मार्च के बाद में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि पिछली आप सरकार ने कोई भी काम नहीं किया था। इस पर अब पूर्व मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने तंज कसते हुए कहा, ‘हम मान सकते हैं कि हम निक्कमे लोग थे, हमने कुछ नहीं किया। लेकिन दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हमने जो काम किया। वह उससे ज्यादा करके दिखाएं।’

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए बयान में आप नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘देखिए कल वर्तमान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने पहली बैठक की। बैठक करने के बाद उन्होंने कल मीडिया में कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया। मैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने जो आपको सरकार ने बैठाया है। अब दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वो कदम उठाए जिससे दिल्ली के प्रदूषण का स्तर कम हो सके।’

हमने कुछ नहीं किया- गोपाल राय

आप नेता ने आगे कहा, ‘हम मान सकते हैं कि हम निकम्मे लोग थे, हमने कुछ नहीं किया। लेकिन दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हमने जो काम किया। 2016 में 365 दिनों में से 109 अच्छे दिन दिए और आज हमारे काम की वजह से लोगों को 209 अच्छे दिन मिले। हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया। वर्तमान पर्यावरण मंत्री को अच्छे दिनों की संख्या 309 तक ले जाने के लिए काम करना चाहिए, जिसके लिए उन्हें रणनीति बनानी चाहिए। हमने केंद्र में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद दिल्ली में 2000 इलेक्ट्रिक बसें चलाईं, अब 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर आनी चाहिए।’

MP के मंत्री प्रहलाद पटेल की टिप्पणी से बवाल, कांग्रेस ने घेरा

दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसें चलाएं- गोपाल राय

दिल्ली के पूर्व मंत्री ने कहा, ‘दिल्ली और आसपास के राज्यों की सभी सरकारें डीजल बसें बंद करके पूरे दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसें चलाएं। हमने ग्रीन बेल्ट को 20 फीसदी से बढ़ाकर 23.6 फीसदी किया और हम चाहते हैं कि नए मंत्री इसे 25 फीसदी तक बढ़ाने के लिए काम करें।’ गोपाल राय ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के सरकार के सभी मंत्रियों को मैं देखता हूं कि वह आज भी विपक्ष के बैठे नेता की तरह बात करते हैं। वह कहते हैं कि केजरीवाल ने यह नहीं किया, केजरीवाल ने वो नहीं किया। आप सत्ता में हैं और आप योजना बनाएं। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।’ दिल्ली सरकार के मंत्री का पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…