‘राजनीतिक प्रतिशोध’ का शिकार होने के राबर्ट वाड्रा के आरोपों के एक दिन बाद हरियाणा सरकार ने सोमवार को कहा कि वाड्रा से जुड़े जमीन करारों की जांच में उसकी तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं हो रही है क्योंकि यह एक मजबूत मामला है। हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने यहां बातचीत में वाड्रा के बारे में कहा कि उन्होंने आज की तारीख तक जो कुछ भी हासिल किया है, सिर्फ राजनीति की वजह से हासिल किया है। अगर वे जांच के बारे में बात कर रहे हैं तो उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। हमारी तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं है।
विज ने कहा कि आयोग मामले की जांच कर रहा है और उसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। यह आयोग और वाड्रा के बीच है। उन्होंने यह बात न्यायमूर्ति एसएन ढींगरा आयोग के बारे में कही जो कुछ कंपनियों को जमीन के लाइसेंस प्रदान करने के मामले की जांच कर रहा है। इसमें गुड़गांव के चार गांवों की वाड्रा की जमीन के लाइसेंस भी हैं। विज ने कहा, ‘लेकिन हां, अगर आयोग अपनी रिपोर्ट में वाड्रा के खिलाफ कोई सिफारिश करता है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।’
उनका यह बयान वाड्रा की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा कि उन पर राजनीतिक कारणों से निशाना साधा जा रहा है और उनका ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। बहरहाल विज ने कहा कि हम यह भविष्यवाणी नहीं कर रहे हैं कि भविष्य में जांच का क्या निष्कर्ष होगा। हम मानते हैं कि हमारा मामला मजबूत है और इसी वजह से हम ऐसी बात कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा ने कहा कि किसी अन्य की तरह कारोबार करने वाले एक व्यक्ति और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार की राजनीति के बीच भेद किया जाना चाहिए और दोनों को जोड़ने की लगातार कोशिश नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनपर ‘लगातार राजनीतिक हमले’ किए जा रहे हैं और भाजपा जब भी जरूरत होती है उन पर हमलों को जनता का ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
उधर, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राबर्ट वाड्रा के उस दावे को लेकर कि उन्हें राजनीतिक बदले का शिकार बनाया जा रहा है, कहा कि सरकार में बदले की भावना नहीं है लेकिन कानून को अपना काम करने देना चाहिए। उन्होंने नई दिल्ली में कहा कि मैं वाड्रा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। कानून अपना काम करेगा। हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते। हमने सत्ता में आने के बाद से किसी भी राजनीतिक विरोधी को प्रताड़ित नहींं किया। कानून को अपना काम करने देना चाहिए। मैं किसी के बारे में कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता।
हाल ही में, जींद में एक कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि था कि न्यायमूर्ति एसएन ढींगरा आयोग जल्द ही अपना रिपोर्ट पेश कर देगा। खट्टर ने यह भी कहा था कि पिछली सरकार के तमाम कथित गलत काम सार्वजनिक किए जाएंगे और कथित घोटालों का पर्दाफाश किया जाएगा।

