भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और मोहन यादव सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वतंत्रता को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है। इससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें अधूरी आजादी मिली। हमें वह आजादी नहीं मिली जिसका सपना भगत सिंह ने देखा था। गलत नीतियों के कारण भारत माता का बंटवारा हुआ।

मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “भगत सिंह ने जिस आजादी के लिए फांसी के फंदे को पहना था। वो आजादी हम को 15 अगस्त को नहीं मिली। हमें कटी फटी आजादी मिली। हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं। हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं और वह दिन जरूर आएगा जब इस्लामाबाद पर तिरंगा लहराएगा। मोदी सरकार के नेतृत्व में नए भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है और ड्रोन व मिसाइल हमलों का ऐसा जवाब दिया है कि हमारे सैनिकों को खरोंच तक नहीं आई।”

‘मैं मजाक कर रहा था’, अपने बयान से पलटे कैलाश विजयवर्गीय

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मोदी सरकार के नए भारत में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। ड्रोन और मिसाइलों का ऐसा जवाब दिया गया है कि हमारे सैनिकों को खरोंच तक नहीं आई।” उन्होंने कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत गाए और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। हालांकि, उनकी इस टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ गया है, जिसे उन्होंने अधूरा बताया है।

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जून 2025 में लड़कियों के कपड़ों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमारे यहां पर क्या है कि अच्छा पहने लड़की अच्छा श्रृंगार करे तो और वो अच्छे गहने पहने व सुंदर कपड़े पहने तो उसको बहुत सुंदर मानते हैं। पर विदेश में जो कम कपड़े पहनती हैं तो उनको बहुत अच्छा मानते हैं। ऐसा कहते हैं कि कम कपड़े पहनने वाली लड़की, जिस प्रकार सुंदर होती है उसी प्रकार कम भाषण देने वाला नेता भी बहुत बढ़िया होता है। ऐसी एक कहावत विदेश में है और अपने यहां पर मैं इसका पालन नहीं करता हूं।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…