पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान के बीच टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भाई बाबुन बनर्जी वोट नहीं कर पाए। इसकी वजह वोटर लिस्ट में उनका नाम ना होना बताया जा रहा है। यह जानकारी एक चुनाव अधिकारी ने मीडिया को दी है। बाबुन बनर्जी हावड़ा शहर में जब एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे तो उन्हें लिस्ट में अपना नाम ही नहीं मिला। अब इस मामले पर टीएमसी ने सवाल भी उठाए हैं।

पार्टी के प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा कि चुनाव आयोग पूरे मामले को देख रहा है। केवल वही बता सकता है कि ऐसा क्यों हुआ है? इस मामले पर बाबुन बनर्जी ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है।

प्रत्याशी को लेकर जताई थी नाराजगी

लोकसभा चुनाव के लिए जब मार्च में टीएमसी ने हावड़ा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रसून बनर्जी को फिर से उम्मीदवार बनाया था तब बाबुन बनर्जी ने अपनी नाराजगी जताई थी। तब ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने अपने भाई से संबंध तोड़ लिए हैं और उनका कोई रिश्ता नहीं है।

ऐसी चर्चा भी थी कि टीएमसी द्वारा ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने दावा किया था कि पार्टी ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था। अफवाह यह भी थी कि वह बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। फिलहाल वह बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन और बंगाल हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के अलावा बंगाल बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव और टीएमसी के खेल विंग के प्रभारी भी हैं।

ममता बनर्जी से है दूरी?

जब बाबुन बनर्जी ने प्रसून बनर्जी को हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस द्वारा फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। तब ममता बनर्जी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा था कि वह उनसे अपना रिश्ता खत्म कर रही हैं। तब ममता ने कहा था,”मैं उसे अपने परिवार का हिस्सा नहीं मानती। मैं उसके साथ सभी रिश्ते तोड़ती हूं।” बाबुन बनर्जी ने ममता बनर्जी के सबसे छोटे भाई हैं।