भाजपा शासित तीन नगर निगमों के ‘संयुक्त सत्र’ में गुरुवार (9 जून) को एक आप समर्थित दलित पार्षद और भाजपा सदस्यों के बीच हाथापाई हो गई। इस सत्र के दौरान नगर निगमों को धन ‘नहीं देने’ के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया। रामलीला मैदान में आयोजित बैठक में केजरीवाल सरकार के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि एनडीएमसी पार्षद राकेश कुमार के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस ने इस बैठक से वॉकआउट किया।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) इलाके के कुचा पंडित वार्ड के पार्षद कुमार द्वारा आम आदमी पार्टी की टोपी पहनने को लेकर भाजपा सदस्यों ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया की है। उन्होंने भाजपा को ‘बदमाशों’ की पार्टी बताया जो दलितों को निशाना बना रही है।

कुमार वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे लेकिन आप के समर्थक के रूप में जाने जाते हैं। कुमार ने आरोप लगाया, ‘भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों को मुद्दे उठाने दिए जा रहे थे लेकिन मैंने जब कुछ कहने की कोशिश की तो उसे नजरंदाज कर दिया गया। जब मैंने आप की टोपी लहराते हुए सदन का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया तो चार-पांच लोग जिन्हें मैं पहचान सकता हूं, उन्होंने मुझ पर हमला बोल दिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया।’

वीडियो देखने के लिए नीचे क्‍ल‍िक करें