Waqf bill protest: वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिल गई, लेकिन विपक्षी दलों और मुस्लिम धर्मगुरुओं का गुस्सा थम नहीं रहा है। वे अब भी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 4 अप्रैल को जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए यूपी में पुलिस पूरे दिन अलर्ट पर रही। खासतौर पर लखनऊ में मस्जिदों के बाहर भारी सुरक्षा तैनात रही।
सीएम पर भड़कीं, बोलीं- पूरे घर को ही छावनी बना दें
इसी बीच मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। उनके घर के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा। सुमैया ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह घंटाघर को पुलिस छावनी बना दिया गया, वैसे ही उनके घर के बाहर भी बना दिया जाए, ताकि सरकार बार-बार पुलिस भेजने की परेशानी से बच सके। उन्होंने साफ कहा कि वे सरकार के फैसलों का विरोध जारी रखेंगी।
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सुमैया राणा ने कहा कि सरकार जुल्म की सारी हदें पार कर चुकी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंकलाब और बदलाव होकर रहेगा, चाहे सरकार जितनी भी सुरक्षा लगा ले।
वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, औवैसी और कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने दायर की याचिका
सुमैया ने चेतावनी के लहजे में कहा कि वे और उनके समर्थक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे। उनका आरोप है कि मोदी सरकार ने वक्फ पर जबरन अपना फैसला थोपा है, जिसे वे किसी भी हाल में नहीं मानेंगी। अगर सरकार ने गैर-कानूनी रोक लगाने की कोशिश की, तो विरोध जारी रहेगा, चाहे वह शुक्रवार हो या शनिवार। दिन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे “शून्य” करार दिया। उनका कहना है कि सरकार ने वक्फ के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया है और वे इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी।
सुमैया ने अपने घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर कहा कि ये लोग उनकी निगरानी के लिए लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है कि सुमैया को घर से बाहर न निकलने दिया जाए।