Naresh Balyan Arrested: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। आप ने कहा कि बीजेपी ने लगातार एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। बीजेपी को ऐसा लगता है कि वह आप को डरा सकते हैं। आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि वीरेंद्र सचदेवा को नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की पहले से जानकारी थी। उन्होंने एक जनसभा में घोषणा की थी कि उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा, जबकि किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। भाजपा ने लगातार एजेंसियों का दुरुपयोग किया है, नरेश बाल्यान के मामले पर रोक लगी हुई थी, यह न्यायालय की अवमानना है।
प्रियंका कक्कड़ ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘नरेश बाल्यान कहते रहे हैं कि उन्हें रंगदारी के लिए फोन आ रहे हैं, इस पर जांच के बावजूद बीजेपी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी सोचती है कि वे आप को डरा सकते हैं, लेकिन हमारे नेता दो साल जेल में बिताकर बाहर आए हैं, और वे मजबूती से खड़े हैं, बीजेपी को यह बात आने वाले चुनावों में समझ में आ जाएगी।’
पढ़ें देश-दुनिया की सबसे बड़ी खबरें
आप पर बीजेपी ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी के हमले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘आप विधायक वसूली का रैकेट चलाते रहे हैं। इस ऑडियो के बाद उनकी दोस्ती साफ हो गई है, विधायक टिप दे रहे हैं, नाम बता रहे हैं, नरेश बाल्यान अपने घर से रैकेट चला रहे थे। अब यह जांच का विषय है कि हिस्सा कहां जा रहा था। मैं संजय सिंह के बयान से हैरान हूं, वह कह रहे हैं कि नरेश बाल्यान को धमकियां मिलती थीं, यह धमकी नहीं बल्कि दोस्ती थी। कानून अपना काम कर रहा है और भी चेहरे सामने आएंगे।’
वहीं नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए क्योंकि पार्टी एक आपराधिक आदमी पार्टी बन गई है। सच्चाई यह है कि जब अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर हाथापाई होती है, तो पार्टी के लोगों को यह संदेश जाता है कि अगर उन्हें पदोन्नति चाहिए, तो उन्हें जबरन वसूली, भ्रष्टाचार या हाथापाई करनी होगी। अरविंद केजरीवाल इसके लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’ नरेश बाल्यान पर क्या आरोप लगे हैं, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
