हरियाणा के फरीदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें 18 साल की एक युवती को 5 पुलिसकर्मी पीटते नजर आए थे। इसके बाद 2 हेड कॉन्स्टेबल और 3 स्पेशल पुलिस ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती लापता है और उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
यह है मामला: फरीदाबाद पुलिस का दावा है कि अक्टूबर 2018 के दौरान सूचना मिली थी कि एक पार्क में एक युवक-युवती अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें फटकार लगाई थी। आरोप है कि उस दौरान पुलिसकर्मियों ने युवती के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो पुलिस के एक अधिकारी ने बनाया था। मई 2019 में जब यह वीडियो वायरल हुआ तो 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
अब युवती लापता: पुलिस अफसरों को सस्पेंड करने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि वह लापता है। परिजनों ने बताया कि युवती अब तक तीन बार घर से भाग चुकी है। वीडियो वाले हादसे के बाद पुलिस उसे थाने लाई थी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। वहीं, इस घटना के एक हफ्ते बाद वह दोबारा लापता हो गई। अब तक उसकी कोई खबर नहीं मिली है।
Bihar News Today, 30 May 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
3 बार घर से भाग चुकी है युवती: युवती की मां का कहना है कि अब तक उनकी बेटी घर से 3 बार भाग चुकी है। हर बार वह पुलिस की मदद से मिल जाती थी, लेकिन इस बार उसका कोई पता नहीं चला। मां ने बताया कि वह पहली बार 10 अक्टूबर 2017 को भागी थी। वहीं, दूसरी बार 10 जुलाई 2018 को उसने घर छोड़ दिया था। बता दें कि उसकी मां ने होडल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी थी। महिला ने बताया कि जब बेटी आखिरी बार घर से भागी तो अपना आधार कार्ड और 4 हजार रुपए भी भागी थी।
शादी भी नहीं करना चाहती है युवतीः युवती की मां ने बताया कि पिछले साल पुलिस ने उसकी पिटाई की थी, लेकिन इस बारे में उसने घर वालों को कुछ नहीं बताया था। परिवार वालों के अनुसार, वह स्वभाव से बहुत जिद्दी है। वह स्कूल में अपनी दोस्तों से बहुत ज्यादा प्रभावित थी। यही कारण है कि वह घर से हमेशा भाग जाती है। युवती की मां ने बताया कि वह शादी करने से इनकार कर चुकी है।