अलग अलग समाज और अलग अलग इलाकों में बारिश को लेकर अलग- अलग मान्यताएं होती हैं। ऐसे में कई बार लोग बारिश न होने पर बारिश के लिए जुगाड़ करते नजर आते हैं। कभी ये अंधविश्वास होता है तो कभी कारागर टोटका। ऐसा ही कुछ आज सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां एक पुलिसवाले का वर्दी में नहाते हुए फोटो काफी वायरल हो रहा है।
किसने पोस्ट किया फोटो: दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस अधिकारी को कुछ महिलाएं नहला रही हैं। इस फोटो को ट्विटर पर यूपी पुलिस के अफसर सचिन कौशिक @upcopsachin ने इस फोटो को शेयर किया है। कौशिक के ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, वे जीआरपी आगरा के एसपी के पीआरओ हैं। बता दें कि ये फोटो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्नगर नगर थाने का बताया जा रहा है।
National Hindi News, 30 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर
ट्वीट में क्या है लिखा: यूपी पुलिस के अफसर सचिन कौशिक @upcopsachin ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- जनपद सिद्धार्थनगर,2015 । महिलाओं का एक झुंड लोटा,बाल्टी और जग में पानी लिए थाने में प्रवेश हुआ। थाने वाले अचंभित..समझ से परे था कि माजरा क्या है? तब एक महिला बोली साहेब,वर्षा नहीं हो रही, यहाँ मान्यता है कि इलाके के राजा को नहलाया जाय तो वर्षा हो जाती है। जिसके बाद SO साहब चुपचाप बैठ गए।
[bc_video video_id=”6031399049001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बारिश के लिए किया ऐसा: पोस्ट के मुताबिक महिलाओं ने ये इसलिए किया क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि इलाके के राजा को नहलाया जाए तो बारिश हो जाती है। ऐसे में SO साहब भी चुपचाप महिलाओं की बात मानकर बैठ जाते हैं।