हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें एक लड़की स्कूल ड्रेस में घोड़ा दौड़ाते नजर आ रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर छात्रा की जमकर तारीफ की जा रही है। बता दें कि वीडियो केरल का है और छात्रा का नाम है कृष्णा।

जानें क्यों सड़कों पर दौड़ाया घोड़ा: कृष्णा ने न्यूज एजेंसी ANI को बातचीत में बताया- ‘मेरा एक दोस्त घोड़ा दौड़ाता है और उसके कहना है कि ये लड़कियों के लिए आसान नहीं होता है। उसने मुझसे कहा कि ये सिर्फ झांसी की रानी जैसी वीरांगनाओं के लिए पॉसीबल था। ऐसे में यह बात मेरे दिल को छू गई और मैंने सोचा कि एक आम लड़की क्यों नहीं घोड़ा दौड़ा सकती। इसके बाद मैंने घोड़ा चलाना सीखा। वहीं मेरे पिता ने मुझे एक सफेद घोड़ा भी गिफ्ट किया। बस यहीं सोच कर मैं घोड़ा लेकर सड़कों पर निकल पड़ी।’

क्या था वायरल वीडियो: दरअसल सोशल मीडिया पर करीब 17 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्कूल ड्रेस में एक छात्रा घोड़ा दौड़ाती नजर आ रही थी। बता दें कि छात्रा केरल के त्रिशूर में घोड़े से एग्जाम देने जा रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़ा व्यस्त सड़कों से गुजर रहा है और लड़की बखूबी घोड़े कौ दौड़ा रही है।

 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन: सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कमाल के रिएक्शन मिल रहे हैं। तारीफ करते हुए लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने लड़की के वीडियो पर ‘झांसी की रानी’ और रानी लक्ष्मीबाई जैसे कमेंट किए हैं।