देश की राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर की उसके ही घर के सामने ताबतोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमित कोचर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले उसे घर से बाहर घसीटकर निकाला और फिर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश कर रही है।
National Hindi News, 14 june 2019 LIVE Updates: ‘वायु’ तूफान के कहर से बचा गुजरात, अगले 24 घंटे अहम
क्या है मामला: प्रॉपर्टी डीलर अमित कोचर अपनी पत्नी के साथ विकासपुरी में रहता था। उसकी पत्नी एनसीआर में एक कॉल सेंटर में काम करती हैं। बताया जा रहा है कि अमित अपनी पत्नी के साथ गुरुवार रात करीब 11 बजे अपने 2 दोस्तों के साथ घर पर मौजूद था। इस दौरान उन लोगों ने ऑनलाइन खाना आर्डर किया था। लेकिन थोड़ी देर बाद जब डोर बेल बजी तो अमित खाना लेने बाहर निकला। तभी कुछ हमलावरों ने उसे जबरन घसीटकर कार में बैठा लिया और उसपर कई राउंड गोलियां चला दी।
मौके से हुए फरार: जैसे ही गोली चलने की आवाज अमित के दोस्तों और पत्नी ने सुनी तो वे भागकर बाहर आए लेकिन तब तक हमलावर पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले। इस वारदात को देख अमित के दोस्त दंग रह गए और फौरन अमित को डीडीयू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।
नहीं थी किसी से रंजिश: अमित के परिजनों की माने तो उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
