Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के एक विधायक और सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के बीच टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों के बीच जमकर बहस हो रही है। यह वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद गाजीपुर के जिला मजिस्ट्रेट (DM) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को कहा है।
घटना जखनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। जहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( भाजपा की सहयोगी ) के विधायक बेदी राम निरीक्षण के लिए गए थे। बता दें, सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
वीडियो में विधायक कथित तौर पर केंद्र के अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव पर कुप्रबंधन, खराब साफ़-सफ़ाई और मरीज़ों को बाहर से दवाइयां और जांच कराने के लिए मजबूर करने का आरोप लगा रहे हैं। सुभासपा के विधायक ने डॉ. यादव पर समाजवादी पार्टी की मंशा के अनुसार काम करने का भी आरोप लगाया है।
फुटेज में डॉ. यादव अपने कमरे से बाहर निकलते हुए परेशान दिख रहे हैं और कथित तौर पर यह कहते सुने जा सकते हैं कि मैंने आपके जैसे कई विधायकों को आते-जाते देखा है। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि ऐसी टिप्पणी लोक सेवकों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन है।
गाजीपुर के डीएम अविनाश कुमार ने शनिवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मैंने वीडियो देखा है। विधायक को लिखित शिकायत देने को कहा गया है। लेकिन मैंने सीएमओ से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। उन्हें एक जनप्रतिनिधि से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए और यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें- बॉम्बे हाई कोर्ट के जज खुद क्यों देखना चाहते हैं सीएम योगी के जीवन पर आधारित फिल्म, जानें विवाद की वजह
संपर्क करने पर, बेदी राम ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मुझे स्थानीय लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सीएचसी में बुनियादी चिकित्सा सेवाएं नहीं मिलतीं, दवाइयां बाहर से खरीदी जाती हैं, जांचें बाहर से करवाई जाती हैं, अस्पताल की रसोई से भोजन वितरण की उचित व्यवस्था नहीं है, वगैरह। इन सबकी जांच करने के लिए, मैं शुक्रवार दोपहर सीएचसी पहुंचा और पाया कि शिकायतें सच थीं। मैंने बिस्तरों पर गंदी चादरें, शौचालयों में ताले और अंदर और परिसर में कूड़ा बिखरा हुआ पाया। मरीज़ों ने एक डॉक्टर पर पैसे लेने की शिकायत की थी।
बेदी राम ने आरोप लगाया कि जब वह अधीक्षक का हालचाल जानने गए, तो उन्होंने उन्हें कुर्सी पर पैर रखे देखा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उपस्थिति रजिस्टर में डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति/अनुपस्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अधीक्षक के साथ हुई बहस के बारे में पूछे जाने पर, बेदी राम ने दावा किया कि वह सरकारी निर्देशों के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं और मुझे उनके विपक्षी नेताओं से जुड़े होने की जानकारी है। वह लगभग 12 वर्षों से इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं। अधीक्षक डॉ. यादव से संपर्क करने की कई बार कोशिश की कई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।