रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से वीडियो बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। दिल्ली पुलिस को कांती नगर फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों को शव मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इनकी पहचान बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र वंश शर्मा (23) और सेल्समैन मोनू (20) के रूप में हुई है। ये दोनों दिल्ली के कांती नगर एक्सटेंशन के रहने वाले थे।

पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम की है। शाहदरा थाना पुलिस को शाम 4.35 बजे सूचना मिली थी कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों को शव पड़े हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक मोबाइल से शॉर्ट फिल्म शूट करते थे और लाइव वीडियो बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर आते थे। पुलिस को उनके मोबाइल भी ट्रैक पर मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि फिल्म शूट करने के दौरान ही दोनों उसकी चपेट में आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले दिनों मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कई मामले में ईयर फोन भी मौत का कारण बन चुका है।