2019 लोकसभा चुनाव से पहले विश्व हिंदू परिषद ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कुंभ मेले में कहा है कि अगर कांग्रेस अपने घोषणापत्र में राम मंदिर का मुद्दा शामिल करती है तो हम उसे समर्थन देने पर विचार करेंगे। बता दें कि इस वक्त राम मंदिर निर्माण का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है और मोदी सरकार इसे लेकर काफी दबाव में है।

यह कहा वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने : आलोक कुमार ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल करे कि मंदिर बनाएंगे तो उन्हें समर्थन देने पर विचार किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने जो प्रतिबंध लगाया है कि संघ के स्वयंसेवक कांग्रेस में नहीं जा सकते, उसे वापस ले।’’ बता दें कि नए साल के पहले सप्ताह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि राम मंदिर का मामला कोर्ट में है, लेकिन 2019 के चुनाव में नौकरी, किसानों की चिंता, भ्रष्टाचार जैसे मसले अहम होंगे। वीएचपी का यह बयान बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

संतों के मार्गदर्शन में बढ़ाएंगे अभियान : आलोक कुमार ने कहा, ‘‘अब लग रहा है कि सरकार की मजबूरियां हम नहीं जानते। ऐसे में मोदी सरकार के इस कार्यकाल में राम मंदिर से जुड़ा कानून आने की उम्मीद नहीं है। हम देश की सभी परिस्थितियां संतों के सामने रखेंगे और पूछेंगे कि आगे क्या करना है। संतों के मार्गदर्शन में इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।’’

पीएम मोदी ने यह कहा था : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान राम मंदिर मसले पर कहा था कि यह मामला अभी कोर्ट में है। ऐसे में सरकार न्यायिक प्रक्रिया पूरा होने का इंतजार करेगी। इसके बाद आरएसएस, वीएचपी के नेता पीएम मोदी से नाराज हो गए।