उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray Faction) के नेता संजय राउत ने रविवार को केंद्र सरकार से वीर सावरकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील की। वीर सावरकर को महाराष्ट्र का ‘बहादुर पुत्र’ बताते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि वीर सावरकर (Veer Savarkar) महाराष्ट्र के दिग्गज थे। वह महाराष्ट्र के वीर पुत्र हैं। केंद्र सरकार को उन्हें भारत रत्न देना चाहिए।
संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी ‘राम और श्याम की जोड़ी’ हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना अकेले लड़ेगी। असदुद्दीन ओवैसी काली शेरवानी पहनकर मुसलमानों को भड़का रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं से अलग होने पर मुसलमानों को नुकसान होगा।
संजय राउत ने कहा, “मुस्लिम देश में अल्पसंख्यक हैं, मुसलमानों को हिंदुओं से अलग नहीं किया जाना चाहिए। अन्यथा मुसलमानों को नुकसान होगा।”
शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “जब एनसीपी के अजीत पवार, सुप्रिया सुले नेता बन सकते हैं, उद्धव ठाकरे केवल अपने पिता के कारण नेता बन सकते हैं, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस नेता बन सकते हैं। तो क्या महाराष्ट्र के मुसलमान शरद पवार, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे जैसे नहीं हो सकते?”
वीर सावरकर गार्डन, थीम पार्क और म्यूजियम का होगा निर्माण
वहीं महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने नासिक के भागुर में वीर सावरकर गार्डन, थीम पार्क और म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया है। शिंदे सरकार ने सावरकर की पुण्यतिथि पर इसकी घोषणा की। बता दें कि पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा आज नासिक में इस समारोह में शामिल हुए।
महाराष्ट्र सरकार के एक आदेश में कहा गया है, “26 फरवरी को वीर सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने वीर सावरकर गार्डन, थीम पार्क और संग्रहालय को अपने फंड से विकसित करने का प्रस्ताव दिया है।” इसके साथ ही पर्यटन विभाग स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर से जुड़े स्थानों तक पर्यटकों की पहुंच आसान करने के लिए सावरकर सर्किट की शुरुआत करने जा रहा है।
