Banaras Hindu University: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के छात्र की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस वारदात को यूनिवर्सिटी के ही बिड़ला छात्रावास के पास अंजाम दिया गया। वारदात के बाद गुस्साए छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ की जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। फिलहाल पुलिस इसे आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई मानकर चल रही है, मामले में अब तक बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर, बीएचयू के चार छात्रों और 2-3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 120 बी, 302, 34 और 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या है मामला: मंगलवार (3 अप्रैल) देर शाम बीएचयू के बिड़ला हॉस्टल के पास खड़े एमसीए सेकेंड ईयर के निष्कासित छात्र गौरव सिंह (24) को अपाचे बाइक सवार दो बदमाश एक के बाद एक तीन गोली मारकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त गौरव के साथ बीएचयू बवाल में जेल जा चुके आशुतोष सिंह इशू सहित अन्य छात्र खड़े थें। गोली लगने के बाद साथी छात्रों ने गौरव को आनन-फानन में बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि गौरव को पेट और सीने में गोली लगी थी।

National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया: बता दें कि इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने बीएचयू कैंपस के अंदर से चार युवकों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि गौरव पर गोली चलाने वाले दो युवकों सहित इस हत्याकांड में कई और लोग भी शामिल हैं। देर रात तक बीएचयू की स्थिति तनावपूर्ण थी। जगह-जगह पर फोर्स और स्टूडेंट आमने-सामने थें। जिसके चलते छात्रों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस के साथ ही पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को बुला लिया गया था।

ट्रामा सेंटर में छात्रों का हंगामा: बता दें कि एमसीए के छात्र गौरव की हत्या के बाद ट्रामा सेंटर पर छात्रों का भारी आक्रोश देखने को मिला। बताया जा रहा है कि गौरव को गोली लगने की सूचना पाकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी के मौजूदगी में ही लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के स्टूडेंट ट्रामा सेंटर में हंगामा करने लगे। इस दौरान एसएसपी ने मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाकर उपद्रवी छात्रों को ट्रामा सेंटर से बाहर किया।

मृतक के पिता हैं बीएचयू के कर्मचारी: बताया जा रहा है कि मृतक गौरव सिंह के पिता राकेश सिंह बीएचयू कर्मचारी हैं। इसके अलावा उनका बेटा सौरभ भी बीएचयू का ही छात्र है। बीएचयू के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहकर एमसीए की पढ़ाई करने वाला गौरव बीएचयू के छात्र नेताओं के संपर्क में था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौरव के ऊपर लंका थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।

हत्यारोपियों पर लगेगा रासुका: बीएचयू के निष्कासित छात्र गौरव की हत्या के मामले में मौके पर पहुंचे डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कैंपस का माहौल बिगाड़ने वाले छात्रों को चिन्हित कर उन्हें विश्वविद्यालय से बर्खास्त करने के लिए पत्र भी लिखा जाएगा।

चार छात्रों पर लगा गोली मारने का आरोप: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घटना के वक्त गौरव के साथ खड़े आशुतोष सिंह ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में बताया कि बिरला (सी) हॉस्टल में रहने वाले छात्र रैना सिंह से विवाद चल रहा था। ऐसे में रैना की शह पर रुपेश, दिनेश और आशुतोष आदि ने गौरव पर गोली चलवाई है। बताया जा रहा है कि इस समय रैना विदेश में है जबकि रूपेश, दिनेश और आशुतोष का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।