रेलवे विभाग इन दिनों लगातार समस्याओं से जूझ रहा है, और एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला यूपी के प्रयागराज के पास की है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक ने अपनी बाइक पटरी पर छोड़ दी। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। शुक्रवार को झूंसी इलाके में ये तब घटना घटी, जब ट्रेन के सामने बाइक आ गई थी। वंदे भारत का इंजन बाइक से टकराया और बाइक घिसटते हुए काफी दूर तक चली गई। गनीमत रही कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई, अन्यथा इसका परिणाम बहुत गंभीर हो सकता था। बाइक चालक बाइक को वहीं छोड़कर भाग गया था।
वाराणसी से नई दिल्ली जा रही थी ट्रेन
घटना शाम 4:20 बजे के आसपास हुई, जब वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज की ओर आ रही थी। झूंसी स्टेशन के पास बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडरपास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने ट्रेन को आते देखा, युवक बाइक को छोड़कर भाग खड़े हुए। बाइक वंदे भारत के इंजन से टकराई और घिसटने की तेज आवाज आई। ट्रेन में बैठे यात्रियों को झटका महसूस हुआ, लेकिन लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
झूंसी रेलवे स्टेशन के निकट हुई घटना
इसके बाद वाराणसी स्थित रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया। झूंसी रेलवे स्टेशन का स्टाफ मौके पर पहुंचा और वंदे भारत के टेक्निकल स्टाफ ने बाइक को इंजन से खींचकर बाहर निकाला। हालांकि, इंजन के आगे वाले कैटल गार्ड को कुछ नुकसान हुआ था। घटना के बाद ट्रेन का निरीक्षण किया गया, और फिर से जांच के बाद इसे आगे भेजा गया। वंदे भारत निर्धारित समय 4:30 बजे के बजाय 5:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची।
आज की ताजी खबरें और अहम जानकारियां यहां पढ़ें…
झूंसी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडरपास के पास रास्ते में गड्ढा खोदने का काम चल रहा था, इसके बावजूद बाइक सवार ट्रैक पार कर रहे थे। घटना के समय वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जो उन्हें रोक सके। वाराणसी मंडल पीआरओ अशोक कुमार ने पत्रकारों से कहा कि कुछ लोग अवैध रूप से बाइक लेकर रेल पटरी पार कर रहे थे। ट्रेन के आते ही उन्होंने बाइक छोड़ दी और भाग गए। बाइक जब्त कर ली गई है और बाइक के मालिक का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
वंदे भारत और अन्य ट्रेनों के साथ इस तरह की घटनाएं पहली बार नहीं हो रही हैं, बल्कि ये लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुछ समय पहले ही कानपुर के निकट एक और घटना सामने आई थी, जब किसी व्यक्ति ने रेल पटरी पर लोहे की एक भारी वस्तु रख दी थी, जिससे ट्रेन के इंजन से टकराने का खतरा पैदा हो गया था।
इससे पहले भी ऐसी एक और घटना घटी थी, जब एक अन्य ट्रेन के आने के दौरान रेल पटरी पर गैस सिलिंडर रखा हुआ मिला था। इन घटनाओं से यह साफ जाहिर होता है कि कुछ लोग जानबूझकर ट्रेनों के रास्ते में खतरनाक वस्तुएं रखकर उन्हें दुर्घटनाओं का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि न केवल यात्री सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि रेलवे संचालन में भी बाधाएं डालता है।।