Vaishali Assembly Election Result 2025: बिहार की वैशाली विधानसभा सीट पर आरजेडी और जदयू के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, पहले चरण की काउंटिंग में RJD के अजय कुमार कुशवाहा 204 वोटों से आगे चल रहे हैं। वैशाली विधानसभा सीट जेडीयू की गढ़ मानी जाती है। वर्ष 2005 से ही इस सीट पर जदयू का कब्जा है। यह सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन 2005 से लगातार इस पर जेडीयू जीत रही है। इस बार भी अगर जदयू जीत जाती है तो यह जीत का छक्का होगा।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कौन है उम्मीदवार?

अगर हम उम्मीदवारों की बात करें तो जेडीयू ने अपने पुराने ही चेहरे पर भरोसा जताया है। जेडीयू ने वैशाली विधानसभा सीट पर विधायक सिद्धार्थ पटेल को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं राजद ने अजय कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारा है और संजीव सिंह मैदान में हैं। यानी इस सीट पर महागठबंधन में दोस्ताना लड़ाई भी देखने को मिली।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
जेडीयू सिद्धार्थ पटेल
राजद अजय कुशवाहा
कांग्रेस संजीव सिंह

2020 में भी हुई थी जेडीयू की जीत

अगर हम 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें, तो इस सीट को जदयू ने 7000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। जदयू के सिद्धार्थ पटेल को 69,780 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के संजीव सिंह को 62,367 वोट मिले थे। जबकि लोजपा के अजय कुशवाहा को 33,351 वोट मिले थे। इस प्रकार से जेडीयू ने 7413 वोटों से यह सीट जीत ली थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
कांग्रेससंजीव सिंह 62,367
जेडीयूसिद्धार्थ पटेल69,780 (जीत)
लोजपा अजय कुशवाहा33,351

2015 के नतीजे क्या थे?

वहीं अगर हम 2015 के विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें, तो जेडीयू के राजकिशोर सिंह ने इस सीट पर बड़ी जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के बृषिण पटेल थे। हालांकि उन्हें 30,000 से अधिक वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE