उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादस हो गया है जहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर एक गाड़ी देर रात यमुना नदी में जा गिरी। उस हादसे में कुल छह लोगों ने अपनी जान गंवाई, वहीं तीन जने तो एक ही परिवार के मारे गए। इस हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी मिली है कि देर रात एक शख्स को इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा था। उस गाड़ी में छह लोग सवाल थे, उसमें से तीन तो एक ही परिवार के थे। लेकिन किसी कारण से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वो यमुना नदी में जा गिरी। अब हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं, लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा जब लगातार फोन लगाया गया, तब इस घटना सूचना मिली। पुलिस के मुताबिक जब परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करवाई तो मृतकों के फोन ट्रेस किए गए और तब जाकर हादसे वाली जगह तक पहुंचा गया।

घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त गाड़ी दिखी और उसमें छह शव मिले। अभी के लिए सिर्फ ये माना जा रहा है कि गाड़ी 250 मीटर नीचे गिरी है क्योंकि उसकी हालत काफी खस्ता है। वैसे अगर ये हादसा दिन में होता तो गाड़ी में सवाल यात्रियों को बचाया भी जा सकता था। लेकिन ये हादसा तो देर रात हुआ है, ऐसे में कोई रेस्क्यू भी नहीं किया जा सका। मृतकों की पहचान प्रताप (30) और राजपाल (28), राजपाल की पत्नी जसीला (25), वीरेंद्र (28) और चालक विनोद (35) के रूप में हुई है। अभी के लिए परिवार में मातम पसर चुका है और अपनों के जाने का गम है।

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब टिहरी में इस तरह की सड़क दुर्घटना हुई हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, ज्यादातर मामलों में तेज रफ्तार ही हादसे की वजह मानी जाती है। कई बार ड्राइवरों की लापरवाही भी लोगों की जान लेती है। अब इस मामले में क्या हुआ, अभी तक साफ नहीं, लेकिन गाड़ी की हालत देख पुलिस भी उसी आधार पर अपनी जांच कर रही है।