उत्तराखंड में केदारनाथ के पास सोमवार को एक वाहन के भूस्खलन की चपेट में आने से उसमें सवार एक महिला समेत दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा आधा दर्जन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत चिंताजनक है।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े सात बजे केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के पास हुआ जब पहाड़ी से अचानक मलबा और पत्थर गिरने लगे और उनकी चपेट में वहां से गुजर रहा एक बोलेरो वाहन आ गया।
नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलबे और पत्थरों की चपेट में आने से वाहन में सवार एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और फाटा, सोनप्रयाग एवं गुप्तकाशी से कुल चार एंबुलेंस के जरिए घायलों को निकटवर्ती सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया।
तीन घायलों की हालत गंभीर
अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे के समय वाहन में 11 व्यक्ति सवार थे। दो अन्य को हल्की—फुल्की चोटें आयीं। मृतकों की पहचान उत्तरकाशी जिले के बड़कोट की रहने वाली रीता (30) और चंद्र सिंह (68) के रूप में हुई है जबकि नवीन सिंह रावत, प्रतिभा (25) और ममता (35) दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने RPF इंस्पेक्टर पर किया हमला, दो गिरफ्तार