आप भी इस साल उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार की ओर से दी गई जानकरी के अनुसार 6 मई से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं। इसके लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग भी सरकार की तरफ से खोल दी गयी है जिससे यात्री पूरी सुगमता के साथ केदारनाथ धाम तक पहुंच सके।  

हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग: केदारनाथ धाम तक आप घर बैठे ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके आपको उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट हेलीसर्विसेजडॉटयूकेडॉटगोवडॉटइन जाकर बुकिंग करनी होगी। आप तीन स्थानों गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ धाम तक की हेलीकॉप्टर सेवा बुक कर सकते हैं।

हेलीकॉप्टर सेवा का किराया: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी हेलीकॉप्टर सेवा के किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की है। 2020 में ही तय किए गए किरायों को इस बार लागू किया गया है। कुल 9 हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनियां यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएंगी। गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 7750 रुपए, फाटा से केदारनाथ तक का किराया 4720 जबकि सिरसी से केदारनाथ तक के लिए आपको 4680 रुपए चुकाने होंगे।

यात्रा को लेकर धामी ने दिए निर्देश: मुख्यमंत्री धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यात्रा के सभी मार्गों पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था हो। यात्रा मार्ग में उचित दूरी पर वॉटर एटीएम लगाए जाएं। होटलों पर रेट लिस्ट जरुरी हो और मिलावट का भी ध्यान रखा जाए और चार धाम यात्रियों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाए।

जानें बुकिंग का प्रोसेस:इसके लिए सबसे पहले आपको हेलीसर्विसेजडॉटयूकेडॉटगोवडॉटइन पर जाना होगा। यहां आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना मोबाइल, आधार कार्ड नंबर और ईमेल आईडी भरनी होंगी। जिसके बाद आप अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा। फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

यात्रा की टिकट बुक करने के लिए आपको यूजर लॉग इन पर जाना होगा। फिर यूजर आईडी पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे। और फिर रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाया हुआ पासवर्ड दर्ज करे। उसके बाद नया पेज खुल जाएगा। फिर आप जिस स्थान से हेलीकॉप्टर सेवा लेना चहाते हैं उसका चयन करे फिर देय राशि चुकाने के बाद आपकी हेलीकॉप्टर सेवा बुक हो जाएगी।