बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। धामी के शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहें। ऋतू खंडूरी को उत्तराखंड विधानसभा का अध्यक्ष भी बनाया गया। ऋतू खंडूरी उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हैं।

धामी सरकार में 8 मंत्री होंगे। सतपाल महाराज , प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, चन्दन रामदास और सौरभ बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। योगी की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुल्डोजर बाबा के नाम से नारें भी लगायें।

कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले सतपाल महाराज चौबट्टाखाल सीट से विधायक बनें हैं और 2017 में भी वो मंत्री बनें थे। सतपाल महाराज 2014 में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं गणेश जोशी मसूरी से विधायक निर्वाचित हुएं हैं। जोशी चौथी बार विधायक बनें है। जबकि धन सिंह रावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। धन सिंह रावत श्रीनगर सीट से विधायक निर्वाचित हुएं हैं। धन सिंह का नाम मुख्यमंत्री की रेस में भी शामिल था।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी जी को ढेरों बधाई। बीते 5 वर्षों में देवभूमि ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है। मुझे विश्वास है कि आप और आपके सभी मंत्री उसे और गति प्रदान करेंगे, जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास का एक नया प्रतिमान स्थापित करेंगे।”

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी पुष्कर धामी को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी जी व उनके पूरे मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याण और विकास की जो यात्रा उत्तराखंड में चल रही है उसे ये सरकार पूरी निष्ठा, समर्पण और ऊर्जा से अनवरत जारी रखेगी।”