उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (3-05-2022) को 3 दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे पर सीएम योगी अपने पैतृक गांव का दौरा करेंगे और गांव के पास स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय जाकर गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और करीब 2,500 लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करीब 5 साल बाद अपनी मां से मुकालात करेंगे।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का शेड्यूल
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे उत्तराखंड के यमनोत्री पहुंचेंगे।
- जहां महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय जाकर गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण और एक सभा को संबोधित करेंगे
- जिसके बाद गए अपने पैतृक गांव पंचूर जाएंगे। जहां मुख्यमंत्री अपने घरवालों से मुकालात करेंगे।
- 4 मई को मुख्यमंत्री अपना दिन गांव में ही बिता सकते हैं।
- अंत में वह 5 मई को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए गए हरिद्वार में होटल का उद्घाटन करेंगे।
28 साल बाद अपने घर पर रुकेंगे मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूरे दौरे को गोपनीय रखा गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरे पर अपने घर पर रुक सकते हैं और अपने गांव में 1 दिन भी बिता सकते हैं। सीएम योगी को देखते हुए उनके घर की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया। कुछ दिनों पहले तक उनके घर के बाहर दो कॉन्स्टेबल तैनात थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल कमांडो ने यह जिम्मेदारी संभाल ली है।
2017 में आखिरी बार मिले थे: सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां से फरवरी 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मिले थे। हालांकि वे अपने घर नहीं जा सके थे।
उत्तराखंड के सीएम भी होंगे साथ: इस दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कुछ अन्य कैबिनेट मंत्री भी होंगे। प्रशासन का पूरा अमला के सीएम योगी के इस दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं, खबर है कि इस दौरे के लिए प्रशासन ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आदेश पर आसपास के सभी होटलों को बुक करा दिया है। सभी होटल मालिकों को यह आदेश दिए गए हैं कि किसी अन्य व्यक्ति को बुकिंग ना दी जाए।