उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ, पौड़ी गढ़वाल में पतंजलि वेलनेस की योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की इंटीग्रेटेड थेरेपी के अत्याधुनिक केंद्र “वेदालाइफ-निरामयम्” का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां योगगुरु बाबा रामदेव ने आरती उतारकर और टीका लगाकर मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पतंजलि योगपीठ का यह केंद्र हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन भी करेगा।  

कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण भी हुए शामिल: पतंजलि वेदालाइफ-निरामयम् के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी के साथ कंपनी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण भी शामिल हुए। इस समारोह में सीएम योगी ने कहा कि पहाड़ों में पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है। इस तरह के आधुनिक केंद्रों के बनने से मेडिसिनल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। आगे योगी ने कहा कि पुराने समय में जब भी टीवी की बीमारी हो जाती थी तो उसे पहाड़ों में जाने के लिए कहा जाता था, जिससे शुद्ध वातावरण में समय बिताकर वह ठीक हो सके।

इसके साथ उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए बाबा रामदेव का धन्यवाद भी किया। अंत में कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे किसी भी तरह की फेफडों की समस्या हो वह पहाड़ों में आकर बिल्कुल स्वस्थ हो सकता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवस के उत्तराखंड के दौरे पर है। जहां कल उन्होंने अपने पैतृक गांव पंचूर जाकर अपनी मां के साथ मुलाकात की और अपने घर पर ही रात बिताई थी। इसके साथ उन्होंने गांव के लोगों से भी मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

आज सीएम योगी के दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है। आज योगी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हरिद्वार में बनाए गए भागीरथी होटल का उद्घाटन करेंगे। बता दें, इसके साथ आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच अलकनंदा होटल को लेकर चला आ रहा विवाद भी आज समाप्त हो जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने इस विवाद को खत्म करने के लिए अलकनंदा होटल के बगल वाली जगह को उत्तर प्रदेश सरकार को देने का फैसला किया है।